सीधी में पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के नामांतरण के बदले किसान से मांगे थे पैसे

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
सीधी में पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के नामांतरण के बदले किसान से मांगे थे पैसे

SIDHI. सीधी में रीवा लोकायुक्त की टीम ने पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी ने किसान से जमीन के नामांतरण के बदले में पैसे मांगे थे। कार्रवाई के बाद से चुरहट तहसील मुख्यालय समेत राजस्व अमले में हड़कंप मचा हुआ है। लोकायुक्त की कार्रवाई से भ्रष्टाचार भी उजागर हो रहा है। शासन की तमाम बंदिशों के बाद भी रिश्वत लेन-देन का मामला नहीं थम रहा है। ये कार्रवाई चुरहट  तहसील के दुअरा गांव में 15 सदस्य टीम ने की है।



किसान ने लोकायुक्त से की पटवारी की शिकायत



लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक निरीक्षक लोकायुक्त ने बताया कि दुअरा के रहने वाले धीरेंद्र सिंह ने लोकायुक्त कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी। किसान ने बताया कि जमीन के नामांतरण के बदले में पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त कार्यालय ने शिकायत की पुष्टि के लिए विभागीय कार्रवाई की जिसमें पाया गया कि शिकायत सही है।



आम के पेड़ के नीचे रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी गोरखनाथ



बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप तैयार किया। डीएसपी राजेश पाठक की मौजूदगी में आम के पेड़ के नीचे किसान ने जैसे ही पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा को रिश्वत के पैसे दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करके उसे जमानत पर छोड़ दिया है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Patwari Gorakhnath Vishwakarma arrested sidhi taking bribe of 5 thousand rupees Money was demanded lieu of conversion सीधी में पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा गिरफ्तार 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार नामांतरण के बदले किसान से मांगे थे पैसे