GUNA : सहरिया आदिवासियों की जमीन के पट्टों का सीमांकन नहीं कर रहे पटवारी, इसलिए जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : सहरिया आदिवासियों की जमीन के पट्टों का सीमांकन नहीं कर रहे पटवारी, इसलिए जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग

GUNA. सरकार सहरिया आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने के लिए योजनाएं बनाकार उनके जीवन यापन के लिए जमीन के पट्टे दे रही है। वहीं पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी उनके पट्टों का सीमांकन नहीं कर रहे हैं, इस वजह से दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। दबंग सहरिया आदिवासियों को धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। सहरिया आदिवासियों का कहना है कि उनके पुरखे, वे खुद और अन्य लोग राजस्व भूमि के साथ वन भूमि पर काबिज हैं लेकिन पटवारी उनके पट्टों का सीमांकन नहीं कर रहे हैं।



सहरिया आदिवासियों को जमीन से किया बेदखल



बिसोनिया ग्राम पंचायत के किशनगढ़ में सहरियों की राजस्व भूमि के पट्टों और वन भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत की गई। दबंगों ने सहरिया आदिवासियों को डरा-धमकाकर जमीन से बेदखल कर दिया। शिकायत में कहा गया कि गोलु लोधा और अन्य के द्वारा उनकी जमीन जो वन विभाग के द्वारा उनके परिजनों को दी थी,जिस पर उनके बाद वो अपने परिवार का गुजर-बसर कर जीवन यापन करते हैं। उस जमीन पर किशनगढ़ के गोलू लोधा पुत्र गणेश राम लोधा जमीन से जबरन बेदखल कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं।



महिलाओं के साथ करते हैं गाली-गलौज, कुल्हाड़ी से देते हैं धमकी



सहरिया समाज की महिला शांति बाई, कृष्ण बाई और रामसखी बाई ने बताया कि गोलू लोधा और अन्य लोग उनके साथ गाली-गलौज करते हैं। उन्हें कुल्हाड़ी और लाठी से धमकाते हैं। कहते हैं कि यहां से निकलो। महिलाओं का कहना है कि वन विभाग के लोग गोलू से मिले हुए हैं। वे उन्हें जबरन धमकाते हैं। सहरिया आदिवासियों की सुनवाई नहीं होती। इससे पहले भी दबंगों ने उनके टपरों में आग लगा दी थी। आदिवासियों ने धमकी को लेकर पुलिस से शिकायत की है। पूरे मामले में जब DFO से बात करनी चाही तो उनका फोन नेटवर्क के बाहर था।


MP News मध्यप्रदेश सहरिया आदिवासी Guna News MP guna Patwari पटवारी गुना मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें land leases not demarcating Saharia tribals जमीन के पट्टे सीमांकन