पवैया का धमकी भरा ट्वीट- काशी-मथुरा में करो समर्पण, 3 नहीं तो तीस हजार

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
पवैया का धमकी भरा ट्वीट- काशी-मथुरा में करो समर्पण, 3 नहीं तो तीस हजार

देव श्रीमाली, Gwalior. बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने ज्ञानवापी और मथुरा में मंदिर-मस्जिद के विवाद के बीच एक धमकी भरा ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में पवैया ने लिखा कि, यदि समर्पण सद्भाव के साथ तीन नही सौंपी तो तीस हजार। पवैया ने लिखा कि ज्ञानवापी एक अवसर है। काशी और मथुरा पर सत्य के सामने समर्पण करने मुस्लिम समाज भविष्य के लिए सद्भाव की नींव रख सकता है। अन्यथा तीन नही तो तीस हजार। उन्होंने सख्त लहजे में लिखा कि,  ध्यान रखें पांडवों ने पांच गांव ही मांगे थे, मगर दुर्योधन की जिद का नतीजा क्या हुआ।  



खबर अप़डेट हो रही है....


ग्वालियर Gyanvapi Gwalior मंदिर Madhya Pradesh Temple मध्यप्रदेश ज्ञानवापी मस्जिद Jaibhan Singh जयभान सिंह mosque