GUNA : तेज बारिश से नदियां उफान पर, बाढ़ में फंसे लोगों को किया जा रहा एयरलिफ्ट; मक्सी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : तेज बारिश से नदियां उफान पर, बाढ़ में फंसे लोगों को किया जा रहा एयरलिफ्ट; मक्सी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

GUNA. गुना में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां उफान पर हैं और तालाब ओवरफ्लो होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। लोगों के मकान गिर रहे हैं और खेतों में पानी भर गया है। लोग सिर छुपाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बारिश की वजह से रुठियाई-मक्सी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। जंजाली के पास पार्वती नदी का पानी पुल पर आ गया है। इंदौर और उज्जैन रूट की सभी ट्रेनों को निशांतपुरा से होकर डायवर्ट किया गया।




रुठियाई-मक्सी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

रुठियाई-मक्सी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त




करीब 300 लोगों को किया जा रहा एयरलिफ्ट



प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह और जिला प्रशासन की टीम हालातों पर नजर रखकर मैदान में उतर चुकी है। भारी बारिश और तेज बहाव के चलते जहां रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पा रही है, वहां से लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। कुंभराज, चाचौड़ा, मकसूदनगढ़ और राघौगढ़ में बाढ़ में फंसे करीब 300 लोगों को एअरलिफ्ट किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है।



इन इलाकों से एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं लोग




  • मकसूदनगढ़-ताजपुरा और कमलपुरा


  • राघौगढ़-जनकपुर, कबूलपुरा और दीतलबाज

  • कुंभराज-भमावद और खिरिया

  • चाचौड़ा-देवापुरा और रामपुरा


  • MP News Guna News मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें heavy rain in Guna गुना में भारी बारिश Flood situation in many areas of Guna Many people trapped in the flood in Guna People are being airlifted from flood affected areas गुना के कई इलाकों में बाढ़ के हालात गुना में बाढ़ में फंसे कई लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों से एयरलिफ्ट किए जा रहे लोग