New Update
भोपाल. यहां की यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में 1984 में गैस रिसाव हुआ था। इसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। इस फैक्टरी कैम्पस के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी है। 7 मार्च को 200 से ज्यादा लोग इस जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए पहुंचे हैं। यहां सुबह से ही कब्जा करने वालों की भीड़ जमा है। लोग रस्सियों और पन्नियों से अपनी झुग्गी बसा रहे हैं। बता दें कि अन्नू नगर की बस्ती पर लोगों के कब्जे हैं। दो दिन पहले रेलवे ने रहवासियों को झुग्गियां हटाने के आदेश दिए थे। यहां के रहवासियों ने छह महीने का समय मांगा था। लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत बस्ती खाली करने को कहा था। इसके बाद ही रहवासी फैक्टरी कैम्पस की खाली पड़ी जमीन पर झुग्गियां बसाने के लिए पहुंचे हैं।