Gwalior. ग्वालियर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे तीन सटोरिए को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 सटोरियों को पकड़ा है। पकड़े गए सटोरिए से 2 लाख 40 हजार रुपए नगद, 3 मोबाइल और 2 करोड़ रुपए के सट्टे का लेखा-जोखा मिला है। सटोरिया एक लाइन पर 10 ग्राहकों से सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों की निशानदेही पर आईपीएल मैच का लाइव उपलब्ध कराने वाले चौथे आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
ऐसे की कार्रवाई
ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित एक होटल के कमरे में कुछ लोग ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम ने मुखबिर के बताए गए होटल वैलेव्यू में दबिश देकर रूम नंबर 106 में बैठकर वेबसाइट के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे 3 सटोरियों को पकड़ा है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए सटोरिए पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। पकड़े गए सटोरिया के पास से 3 मोबाइल 2 लाख 40 हजार रुपए नगद सहित 2 करोड़ रुपए के सट्टे के हिसाब किताब का लेखा-जोखा मिला है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देशराज पुत्र श्रीराम कुशवाह निवासी दर्पण कॉलोनी, संदीप राणा पुत्र आलोक राणा निवासी हुरावली, दीपू पुत्र अंगद सिकरवार निवासी दर्पण कॉलोनी के रूप में हुई।