RAJPUR: देवलखन का चने बेचने का अंग्रेजी अंदाज पर लोग हो रहे फिदा

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
RAJPUR: देवलखन का चने बेचने का अंग्रेजी अंदाज पर लोग हो रहे फिदा

चने बेचने के इस अंदाज को देखा आपने... कभी किसी को इस तरह से फर्राटेदार अंग्रेजी(English) में चना बेचते हुए देखा है... लेकिन छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के सरगुजा(Surguja) के लोग पिछले 29 साल से रोजाना ये देखते हैं... जो शख्स इस अंदाज में चना बेचता है इसका नाम है देवलखन गुप्ता, देवलखन रोजाना सरगुजा बस स्टैंड पर अपने चने की दुकान लगाते हैं... ठेले पर लगा है एक माइक... माइक( Mike) के जरिए देवलखन चने की खासियत बताते हैं.. सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये भी बताते हैं...