GWALIOR.ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके के कोटे की सराय में देर रात सड़क दुर्घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत से गुस्साए उसके परिजनों और स्थानीय निवासियों द्वारा झांसी रोड थाने के पास ही ग्वालियर झांसी मार्ग पर मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस जाम के चलते ग्वालियर से झांसी और शिवपुरी की तरफ जाने वाला सारा यातायात ठप हो गया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों द्वारा दी गयी काफी समझाइश के बाद यह जाम खुलवाया जा सका ।
बीती रात को हुई थी घटना
यह दर्दनाक घटना बीती रात झांसी रोड पर स्थित सिथौली के पास रक तेज रफ़्तार कार ने बाइक पर सवार होकर आ रहे एक पिता -पुत्र को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण और भयाभय थी कि बाइक चला रहे पिता महेश कुशवाह निवासी लभेड़पुरा तो बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरे और सर फट जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। महेश और उनके बेटे बाइक से आईटीएम उनिवेर्सित्य में काम करने वाले अपने भाई से मिलकर लौटे थे कि यह हादसा हो गया। मृतक झांसी रोड थाने के बगल में स्थित पैट्रोल पंप में काम करता था। दुर्घटना करने वाला कार चालक मौके से भाग निकला।
थाने के पास लगाया जाम
आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया लेकिन उनके परिजन उसे घर पर न ले जाकर सीधे ग्वालियर - झांसी रोड पर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और उसे बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम वाले स्थल पर लोग रो रहे थे। माहौल बहुत ही भावुक था। उनकी मांग थी की मृतक के आश्रित को नौकरी देने और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। मृतक महेश घर में अकेला कमाने वाला था। पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने लोगों को समझाया और हर तरह की सहायता कराने में सहयोग का आश्वासन भी दिया इसके बाद लोगों ने शव को सड़क से हटाकर रास्ता साफ़ किया और उसे अंत्येष्टि के लिए अपने घर ले गए।