BHOPAL:10 साल से लापता शख्स को लोगों ने परिवार से मिलाया,नशे की वजह से बिगड़ गई थी मानसिक स्थिति,हालत देखकर रो पड़ी पत्नी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BHOPAL:10 साल से लापता शख्स को लोगों ने परिवार से मिलाया,नशे की वजह से बिगड़ गई थी मानसिक स्थिति,हालत देखकर रो पड़ी पत्नी

BHOPAL.मध्यप्रदेश की झीलों की नगरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 10 साल से लापता शख्स को भोपालियों ने 10 दिन में ढूंढ लिया और उसके परिवार से मिलवा दिया। ये पूरा मामला बुधवारा(budhwara) इलाके का है। यहां काली मंदिर के पास कुछ लोगों को ये शख्स लावारिस स्थिति में मिला था। ये लोग इसे हॉस्पिटल(hospital) ले गए और वहां पर उनका इलाज करवाया। बताया जा रहा है कि शख्स की मानसिक-शारीरिक(mentally-physically weak) स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद लोगों ने इस शख्स के परिजनों को ढूंढना शुरू किया। भोपालियों ने इस शख्स की फोटो क्लिक कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ताकि वे अपने परिवार से जल्द से जल्द मिल सकें। हालांकि लोगों की ये मेहनत रंग लाई और 10 साल से अपने परिवार से दूर रह रहा ये शख्स अपने परिवार से मिल पाया। शख्स का नाम भूरा कसलेकर( Bhura Kaslekar) बताया जा रहा है। 



नशे की लत से खराब हुई मानसिक स्थिति



जानकारी के मुताबिक 2012 में भूरा,मुलताई में रिक्शा चलाता था। यहां पर उसने नशा करना शुरू कर दिया। घर में आकर वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। ये सब से परेशान होकर भूरा की पत्नी प्रमिला कसलेकर अपनी बेटी और बेटे को लेकर मायके चली आई। इसके बाद भूरा अचानक लापता हो गए। परिजन ने उसे कई जगह ढूंढा, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रमिला ने मजदूरी करना शुरू की और अपने बच्चों को पढ़ाया। 



कुछ दिन पहले पति के अस्पताल में होने की मिली थी जानकारी



बताया जा रहा है कि प्रमिला को अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल से किसी का कॉल आया था। उन्हें बताया गया कि उनके पति भोपाल के टीबी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। ये जानकारी मिलने के बाद प्रमिला अपने बेटे के साथ हॉस्पिटल पहुंची। वहां पर उन्हें 10 साल से लापता पति मिल गया। उन्होंने देखा कि पति की मानसिक-शारीरिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उनका शरीर एकदम कमजोर हो गया है। 



लोगों ने 200 वॉट्सएप ग्रुप पर शेयर की शख्स की फोटो



जानकारी के मुताबिक मोहन सोनी(Mohan Soni), जीशान, साहाब,नरेश नाम के लड़कों ने भूरा को उसके परिवार से मिलाने के लिए उसकी फोटो अलग-अलग जिलों के व्हाट्सएप ग्रुप(whatsapp group) में शेयर कर दी। इस दौरान बैतूल जिले के एक परिचित ने बताया कि मुलताई के एक गांव से भूरा नाम का एक व्यक्ति कई सालों से लापता है। ये जो फोटो उन्होंने व्हाट्सएप पर शेयर की है, उसका चेहरा उसी से मिलता है। इसके बाद लोगों ने उसकी पत्नी से बात की और इस बारे में जानकारी दी। पत्नी ने भूरा को देखकर उसे पहचान लिया। अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए मुलताई विधायक और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे (Sukhdev Panse)ने भूरा कसलेकर के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया।


मध्यप्रदेश Bhopal Sukhdev Panse Hospital budhwara mentally-physically weak Bhura kaslikar Mohan Soni भूरा कसलीकर सुखदेव पांसे मोहन सोनी