Bhopal:मनचलों की अब खैर नहीं, अब इन स्टेशनों पर बिकेगा मिर्ची स्प्रे

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
Bhopal:मनचलों की अब खैर नहीं, अब इन स्टेशनों पर बिकेगा मिर्ची स्प्रे

Bhopal.  ट्रेन में महिलाओं को अकेला पाकर उनसे छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। मध्य प्रदेश सरकार ने अब ऐसे मनचलों को सबक सिखाने की तैयारी पूरी कर ली है। मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, ब्यावरा, मेघनगर, नीमच, शामगढ़, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की निगरानी में अब मिर्च स्प्रे की बिक्री शुरू की जाएगी। ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं के साथ कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। इनसे बचने के लिए कई बार महिलाओं के पास कुछ नहीं होता। महिलाओं की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब उन्हें रेलवे स्टेशनों पर मिर्च स्प्रे उपलब्ध कराया जाएगा।



जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों पर मिर्च स्प्रे बेचने के लिए वेंडरों की तलाश भी शुरू कर दी है। मिर्च स्प्रे की कीमत क्या होगी फिलहाल यह तय नहीं किया गया है, लेकिन जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि इसे महिलाओं को कम से कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा.



फिलहाल इन स्टेशनों पर मिलेगा 




पहले चरण में 10 थाना रेलवे स्टेशन पर मिर्च स्प्रे बेचने की शुरुआत होगी। इसके बाद अगले चरण में  महू, देवास, चंद्रावतीगंज, मक्सी, शाजापुर, नागदा को भी योजना में शामिल कर लिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मिर्च स्प्रे के छिड़काव से आंखों में जलन होती है और आंसू आने लगते हैं। इससे सांस लेने में भी परेशानी होने लगती है, नाक से पानी बहने लगता है और खांसी होने लगती है। आंखों में तेज जलन के साथ कुछ देर के लिए आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है। मिर्च स्प्रे का असर 30 से 40 मिनट तक रहता है।



जल्द शुरू होगी बिक्री




अधिकारियों ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी जल्द ही मिर्च स्प्रे पाउडर की बिक्री रेलवे स्टेशनों पर करने जा रही है। विभाग से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। जल्द ही इसकी बिक्री की शुरुआत इंदौर , उज्जैन, रतलाम सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर होगी।

 


महिला अपराध Women crime molestation छेड़छाड़ Pepper spray pepper spray sales incidents of molestation मिर्च स्प्रे मनचलों को सबक स्टेशनों पर मिलेगा मिर्च स्प्रे मनचलों से रक्षा