पेट्रोल के दाम: CM ने की PM की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष बोले- MP में टैक्स कम करो

author-image
एडिट
New Update
पेट्रोल के दाम: CM ने की PM की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष बोले- MP में टैक्स कम करो


Gwalior. लंबे अरसे से पेट्रोलियम पदार्थों में निरंतर कीमतें बढ़ने की मार झेलती आ रही जनता को बीती रात जब वित्तमंत्री ने टैक्स घटाकर राहत देने की घोषणा की तो बीजेपी (BJP) नेता भी इसका श्रेय लेने सड़क पर उतर आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इसके लिए पीएम मोदी (PM Modi) के प्रति कृतज्ञता भी जता दी लेकिन अब इससे देश मे पेट्रोल पदार्थों पर सबसे ज्यादा टेक्स बसूल रहे एमपी की सरकार (MP Govt.) पर भी टैक्स (Tax) घटाने का दबाव बनना शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने तो इसके लिए उन्हें पत्र भी लिख दिया।



सीएम ने कहा -मोदी जी संवेदनशील



आज अल्प प्रवास पर सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा- प्रधानमंत्री जी को हम लोग हृदय से धन्यवाद देते हैं कि डीजल, पेट्रोल, उज्ज्वला गैस, इतना ही नहीं कई उत्पादों से जिनसे मंहगाई बढ़ी थी, इसको कम करने की एक बड़ी राहत प्रदान की है । प्रधानमंत्री संवेदनशील हैं ,जनता की तकलीफें देख नहीं सकते, इसलिए उन्होंने यह राहत दी है।



नेता प्रतिपक्ष ने लिखी चिट्ठी



उधर इसके बाद अब विपक्ष मुख्यमंत्री की ही घेराबंदी करने में जुट गया है। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इसको लेकर सीएम को पत्र लिखा है। मीडिया को जारी किए पत्र में उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश मे पैट्रोल, डीजल, गैस पर देश में सबसे अधिक टैक्स बसूला जा रहा है जिससे मंहगाई बढ़ रही है। जिस तरह भारत सरकार ने इन पर लगने वाले करों में कटौती की है उसी प्रकार आप भी राज्य द्वारा बसूले जा रहे टैक्स को कम करें, ताकि लोगों को मंहगाई से राहत मिल सके।


टैक्स BJP Tax पीएम मोदी MP Government बीजेपी Petroleum Substances एमपी सरकार नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह Leader of Opposition Govind Singh पेट्रोलियम पदार्थों PM Modi मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Advertisment