अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के बघेड़ी गांव में एक पान वाले को अवैध रूप से पेट्रोल बेचना महंगा पड़ा गया। उसकी दुकान में रखे पेट्रोल के ड्रम में अचानक आग लग गई। वक्त रहते पेट्रोल ड्रम को दुकान से बाहर निकाला गया और आग बुझाने की कोशिश की। पेट्रोल गिरने से आग ने विकराल रूप ले लिया। राहत की बात रही कि दुकान में आग नहीं लगी।
बघेड़ी गांव के बाजार में हुआ हादसा
रीवा के बघेड़ी गांव के बाजार में पान की दुकान में पेट्रोल के ड्रम में आग लगने से हड़कंप मच गया। पान वाला दुकान में अवैध तरीके से पेट्रोल की बिक्री भी करता था। दोपहर करीब 11 बजे पेट्रोल के ड्रम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तो वे इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
यूपी से पेट्रोल खरीदकर एमपी में बेचते हैं दुकानदार
रीवा के कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां छोटे-छोटे दुकानदार अपनी दुकानों में गैलन में पेट्रोल भरकर अवैध तरीके से बिक्री करते हैं। ये पान वाला भी अपनी दुकान में अवैध तरीके से पेट्रोल बेचता था। एमपी-यूपी बॉर्डर होने की वजह से दुकानदार यूपी से सस्ते दाम में पेट्रोल खरीदकर एमपी में बेचते थे। पुलिस आग लगने की वजह की जांच कर रही है।