मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर लगाए गए टैक्सों को कम करने और अन्य मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों ने विरोध का नया तरीका अपनाया है। हर मंगलवार और शनिवार को शहर सहित ग्रामीण अंचल के पेट्रोल पंपों पर ब्लैकआउट नजर आएगा। इस दौरान शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे तक पंपों पर लाइटिंग पूरी तरह बंद रहेंगी। इसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है।
आम जनता पर नहीं होगा असर
ग्वालियर चंबल संभाग के पंप संचालकों ने एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए आंदोलन का यह कदम उठाने की तैयारी कर ली है। 30 दिसंबर गुरुवार से नो पर्चेस के तहत पंप संचालक कोई लोड नहीं लेगा, इस दौरान टैंकरों से आने वाला पेट्रोल और डीजल पंप संचालक नहीं लेंगे। हालांकि इसका असर जनता पर नहीं होगा। पंप संचालकों का ये विरोध संबंधित पेट्रोलियम कंपनी से है।
पंप संचालकों की मांगें
- पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube