New Update
/sootr/media/post_banners/8214d42d97b208dbae56427ee6ea02eb2ca3f0aa737c3e27220df8ec0432ca91.jpg)
शाजापुर। शाजापुर के NH-52 पर उस समय बड़ा हदासा टल गया, जब खेत में जलाई जा रही नरवार की आग मझानिया पेट्रोल पंप तक पहुंच गई। भीषण आग की लपटें पेट्रोल पंप परिसर में दिखाई देने से अफ़रा तफ़री मच गई। वहां रखे वाहनों को तुरंत वहां से हटाया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाना शुरू की। काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका।