New Update
/sootr/media/post_banners/310a07d0c9798c417b032a0b738bbc1c0e774728ffc6b864df47dc82eac66441.jpeg)
Jabalpur. मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में घोषित किए गए बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की बात सामने आई है। दरअसल दो छात्राएं किसी कारण से परीक्षा में शामिल ही नहीं हुई थीं, लेकिन जब रिजल्ट आया तो वे अच्छे अंकों से पास हो गईं। इनमें से एक सेकेंड ईयर और एक फायनल ईयर की छात्रा है। यह जानकारी जब उन छात्रों को लगी जो परीक्षा में बैठने के बाद भी फेल हो गए तो उन्होंने रिजल्ट पर आपत्ति जाहिर की।
Advertisment
इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सचिन कुचया का कहना है कि यह रिजल्ट नई ठेका कंपनी के काम शुरू करने के पहले मैन्युअली तैयार किया गया था, जिसमें एंट्री करते समय चूक हुई है। मामले को ईसी के समक्ष रखने के बाद जल्द ही नया रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us