SHIVPURI. शिवपुरी में सरकारी बालिका छात्रावास (Government Girls Hostel) की अधीक्षिका राजकुमारी कोली (superintendent princess koli) ने पिछोर एसडीएम विजेंद्र यादव (Pichore SDM Vijender Yadav)पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधीक्षिका का कहना है कि वे छात्राओं को बंगले पर भेजने की बात कहते हैं। जब अधीक्षिका ने मना किया तो उससे कहा कि उनको नहीं भेज सकतीं तो खुद आ जाया करो। ऐसा नहीं करने पर पिछोर एसडीएम ने अधीक्षिका का ट्रांसफर करने और चार्ज हटाने की धमकी दी। इसके बाद पिछोर से उनका ट्रांसफर शिवपुरी कर दिया। अधीक्षिका राजकुमारी कोली ने कलेक्टर (Collector) और एसपी (SP)से शिकायत की है।
'एसडीएम गलत इरादे से रात में छात्रावास में आते हैं'
50 छात्राओं के सरकारी अनुसूचित जाति जिला स्तरीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास कमलागंज (District Level Girls Excellent Hostel Kamlaganj) की अधीक्षिका राजकुमारी कोली ने बताया कि एसडीएम गलत इरादे से रात में छात्रावास में आते हैं और छात्राओं को बंगले पर भेजने की बात भी कही थी। ऐसा नहीं करने पर ट्रांसफर और चार्ज हटाने की धमकी दी थी।
'छात्राओं को नहीं भेज सकतीं तो खुद ही आ जाना'
छात्रावास अधीक्षिका राजकुमारी कोली ने बताया कि एसडीएम ने उन्हें कार्यालय में बुलाया और मंडल संयोजक बनाने की बात कही। राजकुमारी ने कहा कि नहीं मैं जहां पर हूं वहीं ठीक हूं। इसके बाद एसडीएम ने हॉस्टल में छात्राओं की संख्या पूछी। एसडीएम ने हॉस्टल में बच्चों की संख्या की जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि रात को मेरे पास छात्राओं को भेज दिया करो। इस पर हॉस्टल अधीक्षिका ने मना कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने अधीक्षिका का ट्रांसफर करने और चार्ज हटाने की धमकी दी। इसके बाद एसडीएम ने राजकुमारी कोली से कहा कि अगर छात्राओं को नहीं भेज सकतीं तो खुद ही मेरे बंगले पर रात में आ जाया करो। हॉस्टल अधीक्षिका ने बताया कि जब उन्होंने एसडीएम की बात नहीं मानी तो उन्होंने पिछोर से उसका ट्रांसफर शिवपुरी कर दिया।