शिवपुरी की नदी में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 4 की मौत; 16 घायल, 2 की हालत गंभीर

author-image
एडिट
New Update
शिवपुरी की नदी में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 4 की मौत; 16 घायल, 2 की हालत गंभीर

शिवपुरी. कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप (pickup accident) अनियंत्रित होकर सिंध नदी (Sindh River) में जा गिरी। यह घटना रात करीब दो बजे हुई। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 16 मजदूर घायल हो गए। यह वाहन बंगाल (Bengal) से मजदूरों को कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) पर लेकर जा रहा था। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है।



कंपनी की पिकअप से जा रहे थे मजदूर : शिवपुरी (Shivpuri) में पड़ोरा से पिछोर के बीच सड़क का निर्माण (Road Construction) कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगी डीसीसी कंपनी (DCC Company) ने ग्राम वीरा के पास बन रहे पुल के निर्माण के लिए मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज से बुलाए गए थे। यह मजदूर 14 फरवरी की रात रेलमार्ग से झांसी पहुंचे और वहां से बस में सवार होकर शिवपुरी के ग्राम पड़ोरा पहुंचे। पड़ोरा पर कंपनी का पिकअप वाहन इन मजदूरों को लेने पड़ोरा पहुंचा। जिसमें सवार होकर सभी मजदूर जब काम करने के लिए साइट पर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।



इनकी हुई पहचान : हादसे में पिकअप पर सवार चार मजदूरों की मौत हो गई, मृतकों में तीन की पहचान सिरसी निवासी हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला, सिरसी निवासी खुल अमीन, चाकुलिया निवासी हकीम के रूप में हुई है।



घायलों में ये हैं शामिल : हादसे में घायल होने वालों में नजरअली, नासिर अली, मुस्ताक आलम, जमीरउद्दीन, परवेज आलम, साहिद उल आलम, असगर अली, सफीक उल सालम, अब्दुल हलीम, दिलवर हुसैन, पिंटू हलदर, तबरूख अली, जसीम मोहम्मद, मेहबूब खान आदि शामिल हैं। घायलों में से जसीम व मेहबूब की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए मेडीकल कालेज शिवपुरी रेफर किया गया है।

 


shivpuri शिवपुरी district hospital जिला अस्पताल Sindh river सिंध नदी Bengal बंगाल road construction सडक निर्माण Pickup Incident Construction Site DCC Company पिकअप हादसा कंस्ट्रक्शन साइट डीसीसी कंपनी