धागे में फंसी कबूतर की जान, ननि ने तीन घंटे तक चलाया रेस्क्यू, जानिए कहां ?

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
धागे में फंसी कबूतर की जान, ननि ने तीन घंटे तक चलाया रेस्क्यू, जानिए कहां ?

SAGAR. प्रदेश में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते हालत बेहद खराब हैं....प्रदेश के सभी डैमों के गेट खोल दिए गए है...ऐसे में प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर है...इसी के चलते एसडीआरएफ की टीम सहित अन्य एजेंसियों द्वारा प्रदेश के तमाम स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं...लेकिन सागर में नगर निगम की टीम एक अनोखा रेस्क्यू किया...जहां पर पतंग के धागे में फंसे कबूतर को बचाया गया...नगर निगम की टीम ने ड्रोन और क्रेन की मदद से कबूतर को सकुशल बचा लिया...ये रेस्क्यू ऑपरेशन तीन घंटे तक चला...परकोटा वन वे रोड पर सड़क किनारे पेड़ पर एक कबूतर पतंग के धागे में फंस गया...इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों की नजर धागे में फंसे कबूतर पर पड़ी...जब लोगों ने कबूतर को बचाने के लिए सोशल मीडिया के जरिेए मदद मांगी...तुरंत ही निगम कमिश्नर ने कबूतर को बचाने के लिए नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा...टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद कबूतर को सुरक्षित बचा लिया गया...
#PigeonRescue #ThreadPigeon #Rescue #MunicipalCorporation #SocialMedia #SagarNews  

Advertisment