राहत: भोपाल रेल मंडल का प्लेटफॉर्म टिकट 10 रु. में मिलेगा, इन स्टेशनों पर मिलेगा फायदा

author-image
एडिट
New Update
राहत: भोपाल रेल मंडल का प्लेटफॉर्म टिकट 10 रु. में मिलेगा, इन स्टेशनों पर मिलेगा फायदा

भोपाल. भोपाल रेल मंडल (Bhopal railway division) 26 नवंबर से यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। अब इस मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए (Platform Ticket Cheaper) का मिलेगा। अभी ये टिकट 20 रुपए का मिलता है लेकिन कुछ स्टेशनों पर टिकट 10 रुपए का ही थी। कल से नई दरें लागू होने के बाद सभी स्टेशनों पर टिकट 10 रुपए का ही मिलेगा।

इन स्टेशनों पर मिलेगा फायदा

भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति (Rani kamlapati Station), भोपाल स्टेशन, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना (Bina), अशोकनगर, गुना और शिवपुरी के स्टेशन आते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को फायदा मिलेगा।

तीसरी बार घटाए दाम

कोरोना महामारी (Corona) के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए सरकार ने इसका टिकट 50 रुपए का कर दिया था। करीब 9 महीने पहले इसे घटाकर 20 रुपए का कर दिया था। अब फिर से इसे घटाकर आधा किया जा रहा है। 

Platform Ticket Cheaper भोपाल रेल मंडल Rani Kamlapati Station Bhopal Railway Division Corona Bina The Sootr vidisha railway station प्लेटफॉर्म टिकट स्टेशन टिकट हुआ सस्ता