बीहड़ की बेटी का कमाल: 53 की उम्र में KBC खेला, 1 करोड़ जीतकर शहर लौटी गीतासिंह

author-image
एडिट
New Update
बीहड़ की बेटी का कमाल: 53 की उम्र में KBC खेला, 1 करोड़ जीतकर शहर लौटी गीतासिंह

ग्वालियर. ग्वालियर की रहने वाली गीतासिंह (Geeta Singh KBC) ने कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ रुपए जीते हैं। गीता KBC के इस सीजन की तीसरी करोड़पति है। उन्होंने 53 साल की उम्र में 15 सवालों के सही जवाब देकर इनाम की राशि अपने नाम की। 10 नवंबर को गीता ग्वालियर (Gwalior) लौट आई है। उन्होंने बताया कि मेरी हमेशा से इच्छा थी कि मैं KBC की हॉट सीट पर जाऊं और यही वजह है कि मैं 16 साल से लगातार प्रयास कर रही थी, क्योंकि एक यही जरिया था अपने सपनों को पूरा करना का। ये मेरी सेकेंड इनिंग की शुरुआत है।

7 करोड़ के सवाल पर किया क्विट

— sonytv (@SonyTV) November 8, 2021

गीता गौर की दो बेटियां है। दोनों की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जब वह घर में फ्री होती है तो वह सिर्फ किताबें और अखबार पढ़ना पसंद करती हैं और यही वजह है कि आज उन्होंने KBC 13 में एक करोड़ जीते हैं। उन्होंने 7 करोड़ के सवाल पर शो क्विट किया था। 7 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूछा था कि इन में से कौन सा एक नाम अकबर के उन तीनों पोतों के नामों में से नहीं है जिन्हे जेशुईट पादरियों को सौंपने के बाद इसे बना दिया गया था?'  सवाल के चार ऑप्शन थे- डॉन फेलिपे, डॉन हरिके, डॉन कार्लोस, डॉन फ्रांसिस्को. और इसका सही जवाब था- डॉन फ्रांसिस्को. लेकिन गीता के इसका सही जवाब नहीं पता था। इसलिए उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया।

शादी के बाद पूरी की पढ़ाई

गौर का जन्म मुरैना (Morena) में हुआ था। जहां बेटियां के जन्म से ज्यादा बेटों के जन्म को महत्व देते हैं। उन्होंने शादी के बाद एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। गीता ने अपनी बेटियों का कन्यादान नहीं किया था। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से कन्यादान के खिलाफ हूं कि अगर मैंने कन्यादान कर दिया तो फिर मायका उसका नहीं रहेगा, वैसे भी बेटी कोई दान देने की वस्तु नहीं है। इसलिये मुझे कन्यादान खलता है। इसलिये मैंने बेटी की शादी में कन्यादान नहीं किया।

Kaun Banega Crorepati The Sootr KBC Geeta Singh KBC gwalior geetasingh kbc journey kbc life amitabh bacchan kbc