Guna. गुना में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया महंगी मशीनों से रेत उत्खनन करके राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। चाचौड़ा के वापचालहरिया गांव में पार्वती नदी में अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार ने अवैध रेत उत्खनन करती मशीनों पर छापेमार कार्रवाई की। प्रशासन की टीम को देखकर पोकलेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर उत्खनन रोककर भाग खड़े हुए। दोनों ड्राइवरों का पुलिस और राजस्व की टीम ने काफी दूर तक पीछा किया और फिर गिरफ्तार किया। पोकलेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है।
गुना कलेक्टर के न्यायालय में मामला
छापेमार कार्रवाई में जब्त पोकलेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीनागंज पुलिस चौकी प्रभारी की अभिरक्षा में रखा गया। वहीं खनिज विभाग की ओर से खनिज निरीक्षक दीपक सक्सेना ने अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार किया। अब गुना कलेक्टर के न्यायालय में मामला पेश किया जाएगा। छापेमार कार्रवाई में चाचौड़ा के थाना प्रभारी रवि गुप्ता, पटवारी महींपत सिंह कुशवाह, अरविन्द मेहता और रामचन्द्र मीना शामिल रहे।