इटारसी में नगर पालिका के सामने चाकूबाजी की घटना, करणी सेना ने किया चक्काजाम; पुलिस ने आरोपी के मकान को किया जमींदोज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इटारसी में नगर पालिका के सामने चाकूबाजी की घटना, करणी सेना ने किया चक्काजाम; पुलिस ने आरोपी के मकान को किया जमींदोज

इन्द्रपाल सिंह, ITARSI. इटारसी में नगर पालिका के सामने हुए मर्डर के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने एक आरोपी के दो मंजिला मकान पर बुलडोजर चला दिया। आपको बता दें कि दो युवक चाकूबाजी में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी। करणी सेना ने थाने के सामने शव को रखकर चक्काजाम किया था।



आरोपी के मकान को किया जमींदोज



रोहित राजपूत की हत्या के मामले में आरोपी अंकित भाट के अवैध मकान को नगर प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया है। नगर प्रशासन की टीम शहर के भाट मोहल्ले में पहुंची,जहां हत्या के आरोपी अंकित भाट के दो मंजिला अवैध पक्के मकान को जेसीबी से गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी,तहसीलदार राजीव कहार,एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान,टीआई रामस्नेही चौहान के साथ नगरपालिका का राजस्व अमला मौजूद रहा।



युवक की हत्या पर करणी सेना का प्रदर्शन



इटारसी में नगर पालिका कार्यालय के पास पुरानी इटारसी के रोहित राजपूत और सचिन पटेल पर पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में दोनों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रोहित की चाकू लगने से मौत हो गई और सचिन का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक रोहित राजपूत करणी सेना का नगर महामंत्री था। उसकी हत्या के विरोध और आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकालने इसके अलावा अवैध मकानों को तोड़ने की मांग को लेकर करणी सेना ने थाने का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।



अपराधों पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन



शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए करणी सेना ने नर्मदापुरम एसपी के नाम एक ज्ञापन, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई रामस्नेही चौहान को दिया है। पुलिस ने इस मामले में  तीन आरोपी अंकित भाट,रानू ठाकुर और ईशू मालवीय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का रेस्ट हाउस से लेकर सरकारी अस्पताल तक जुलूस निकाला है। मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें itarsi murder case police action after protest Two storey house of accused demolished Murder took place in front of the municipality इटारसी मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई आरोपी का मकान तोड़ा करणी सेना ने किया था प्रदर्शन