भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 लाख की स्मैक जब्त, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 लाख की स्मैक जब्त, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार

भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। गिरोह में शामिल पति-पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 95 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। 



पति-पत्नी कर रहे थे नशे का कारोबार: 3 जनवरी को पुलिस ने शहर के इंद्रा नगर और भीम नगर से स्मैक बेचने वाले पति-पत्नी को 25 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। पुलिस को दोनों से पूछताछ पता चला कि वो मिहोना से स्मैक लाते है। उनकी निशानदेही पर मिहोना कस्बे में स्मैक कारोबारी मीना सोलंकी और मथुरा सोलंकी के घर छापा मारा गया। उनके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं, तीन स्मैक कारोबारी मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।



उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी स्मैक: भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि इसमें कारोबारी पति-पत्नी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और जालौन से स्मैक लाकर इलाके में लंबे समय से बेचने का कारोबार कर रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने के बाद उन्हे 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन से मिली जानकारी के आधार पर मिहोना कस्बे से मीना सोलंकी और मथुरा सोलंकी को 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। 



एक महीने में कई आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि पिछले महीने भिंड पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसमें कई अवैध शराब बनाने की फैक्ट्रियां, एक हजार किलो गांजा और हथियारों की बड़ी खेप भी पकड़ी है। अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।


drug trafficking Madhya Pradesh informer interstate smack smuggling gang Uttar Pradesh SMACK Bhind Mathura Solanki Husband-Wife Meena Solanki arrested SP Shailendra Singh Chauhan illicit liquor mihona town