GWALIOR: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन चिंतित,चालीस फीसदी से ज्यादा मतदान केंद्र संवेदनशील

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन चिंतित,चालीस फीसदी से ज्यादा मतदान केंद्र संवेदनशील

GWALIOR News. नगर निगम चुनावो में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन चिंतित है क्योंकि यहां चालीस फीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है।

इनको लेकर प्रशासन सुरक्षा की  खास रणनीति तैयार कर रहा है। ग्वालियर नगर पालिक निगम में कुल 1169 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 362 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और 112 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जायेंगे।




ईवीएम की कमीशनिंग शुरू



 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में ग्वालियर नगर पालिक निगम के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) की कमीशनिंग का कार्य जारी है। कमीशनिंग का कार्य यहाँ शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।



    अपर जिला दण्डाधिकारी  एच बी शर्मा ने गुरूवार को विज्ञान महाविद्यालय पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल बनवारिया व  अशोक चौहान सहित अन्य वार्डों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त ईवीएम का रेण्डमाइजेशन भी किया गया।


Municipal Corporation नगर-निगम Security सुरक्षा police पुलिस administration प्रशासन मतदान sensitive संवेदनशील polling