इंदौर में लड़की समझकर बुलाया, किन्नर निकली तो दो टुकड़ों में काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Vishalakshi Panthi
एडिट
New Update
इंदौर में लड़की समझकर बुलाया, किन्नर निकली तो दो टुकड़ों में काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

INDORE. जिले में दो हिस्सों में मिले शव के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की सारी जानकारी पुलिस को दी। साथ ही पुलिस ने आरोपी के घर में एक पेटी से धड़ बरामद किया है। इससे पहले 30 अगस्त को खजराना क्षेत्र में कमर के नीचे का हिस्सा मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।



रिलेशंस नहीं बनाने पर किन्नर को टुकड़ों में काट दिया 



आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि उसने रिलेशन बनाने के लिए किन्नर मोहसिन उर्फ जोया को घर बुलाया था। जोया ने रिलेशन बनाने से इनकार कर दिया और पैसों के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने जोया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मीट काटने के छुरे से शरीर को दो हिस्सों में काट दिया। पुलिस को 29 अगस्त को स्टार चौराहे के पास एक शव होने की सूचना मिली। जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो शव का कमर के नीचे का हिस्सा बोरी में बंद था। उसका धड़ और सिर गायब था। 



जोया के परिवार ने लापता होने की FIR की थी



एसीपी जयंत सिंह राठौर (ACP Jayant Singh Rathore) ने बताया कि किन्नर मोहसिन उर्फ जोया रविवार से लापता था। उसके परिवार ने खजराना थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम सीन सहित आसपास के 100 से ज्यादा CCTV चेक किए गए। तब जोया का एक फुटेज मिला। फुटेज में वो आरोपी नूर मोहम्मद के घर के तरफ जा रहा था। इसके बाद नूर मोहम्मद को हिरासत में लिया और उसने अपना जुर्म कबूला।


Indore ACP Jayant Singh Rathore Crime News Indore Transgender murder Indore इंदौर एसीपी जयंत सिंह राठौर क्राइम न्यूज इंदौर ट्रांसजेंडर हत्या इंदौर