अविनाश नामदेव,Vidisha.विदिशा के मुखर्जी नगर में तीन आरोपियों द्वारा यहां के रहने वाले राकेश सेन की पुत्री से बात करने को लेकर हुए विवाद में बेटी के पिता की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि विवाद में आरोपी लड़की के भाई को मारने आए थे लेकिन पिता के बीच बचाव में आने की वजह से उन पर आरोपियों ने चाकू और तलवार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसके पिता राकेश सेन को भोपाल हमीदिया अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस निर्मम हत्या के तीनों आरोपी बंटी मौर्य, मुकेश मौर्य तथा सरवन रैकवार को गिरफ्तार कर उन पर धारा 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। मामला पुलिस कोतवाली थाना विदिशा का है।
मृतक की लड़की से जबरन बात करना चाहता था
टीआई आशुतोष सिंह राजपूत के मुताबिक फरियादी शुभम की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया लेकिन रात्रि में ही विदिशा अस्पताल से हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर होने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त घायल की मृत्यु हो गई है। विदिशा के मुखर्जी नगर में लड़की से बात करने को लेकर हुए विवाद में 3 आरोपियों ने लड़की के पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। मुखर्जी नगर का रहने वाला आरोपी बंटी मौर्य मृतक राकेश सेन की लड़की से जबरन बात करना चाह रहा था। जब मृतक के बेटे ने आरोपी बंटी ने मना किया तो उन लोगो में विवाद हो गया था। जिसके बाद बंटी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर तलवार, चाकू, डंडा लेकर उसे मारने उसके पीछे दौड़े तो वह घर के अंदर चला गया। तब राकेश ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो तीनों ने तलवार, चाकू और डंडे से हमला कर दिया था।