धार में पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा, 2 महिला और 5 पुरुष गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धार में पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा, 2 महिला और 5 पुरुष गिरफ्तार

विनोद राज, DHAR. धार के पीथमपुर में गुरुवार को पुलिस ने पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पत्रकारों के एक फर्जी गैंग को पकड़ा। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ये चर्चा थी की कुछ बाहरी व्यक्ति औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले क्षेत्र में आकर कई जगह व्यापारियों के पास पहुंचकर अपने आप को पत्रकार बताकर अवैध तरीके से वसूली कर रहे हैं। पीथमपुर प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में असामाजिक तत्वों के खिलाफ ज्ञापन दिया था।



पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा



पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए इस पर त्वरित कारवाही करते हुए देर शाम करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।




  • पुष्पा यादव


  • गरिमा मकरानी

  • कपिल असोलिया

  • अमित लालवानी

  • कमल चौहान

  • पवन सोलंकी

  • नितिन कनारे



  • दबाव बनाकर पैसों की मांग कर रहे थे आरोपी



    नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी पत्रकार अलग-अलग संस्थानों पर जाकर दबाव बनाकर पैसों की मांग कर रहे थे। थाना सेक्टर-1 पुलिस ने व्यापारी से बातचीत और लेनदेन की बात करते पकड़ा जिन्हें थाने पर लाकर पूछताछ की गई। सातों फर्जी पत्रकारों के पास से सिर्फ एक महिला पत्रकार के पास से आईडी मिला है लेकिन उसके फर्जी होने का शक है।


    अवैध वसूली करते थे फर्जी पत्रकार धार में फर्जी पत्रकारों की गैंग गिरफ्तार MP News fake journalists illegal recovery मध्यप्रदेश की खबरें fake journalists arrest dhar
    Advertisment