हमलावरों को नहीं पकड़ पाई पुलिस, गुस्साएं वकीलों ने किया प्रदर्शन

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
हमलावरों को नहीं पकड़ पाई पुलिस, गुस्साएं वकीलों ने किया प्रदर्शन

Bhopal. राजधानी भोपाल में 4 दिन पहले युवा वकील पर हुए हमले के बाद कोई सुराग न मिलने को लेकर गुस्साए वकीलों ने जेल रोड पर चक्काजाम किया। दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात तलैया थाना इलाके में चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चाकू से चोट पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। इस बात से आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के सामने जेल रोड पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी वकील अराजकता फैलाते भी नजर आए। जहां एक युवक से हाथापाई की गई, वहीं एक महिला के बाल भी खींचे गए। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति भी बन गई थी। जिला बार एसोसिएशन ने इस मामले में शाम तक हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है।





वकीलों ने वाहन चालकों के साथ की हाथापाई



30 साल के एडवोकेट दीपेश शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को जिला बार एसोसिएशन की बैठक हुई थी। इसमें मंगलवार तक आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल करने के साथ ही प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद वकीलों ने अदालत परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जेल रोड पर चक्काजाम कर दिया। सड़क पर उतरे वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। जाम से परेशान लोगों जब वहां से निकल रहे था तभी वकीलों ने वहां से निकल रहे एक युवक से हाथापाई की। और एक महिला रास्ता रोकने का कारण पूछने गई, तो किसी ने पीछे से उसके बाल खींच दिए। दोनों घटनाओं के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हुए।





गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी



जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी ने बताया कि दीपेश शर्मा पर हमले के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम नहीं किया है। चार दिन बाद भी हमलावरों के बारे में पुलिस कुछ भी पता नहीं कर पाई है। इससे वकीलों में रोष है। और यदि बुधवार तक हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।





क्या है मामला



टीला जमालपुरा स्थित बीडीए कालोनी में रहने वाले वकील दीपेश शर्मा 20 मई की रात हमीदिया अस्पताल के पूर्वी गेट के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान साइड से निकलने की बात पर उनका दो लोगों से विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने उनके सिर के पीछे चाकू से वार कर दिया था। इस मामले में तलैया थाना प्रभारी राकेश साहू का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपितों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।


teela jamalpur thana jail road angry lawyers mayhem Lawyers protest traffic jam ट्रैफिक जाम टीला जमालपुर थाना जेल रोड नाराज वकील हाथापाई वकीलों का विरोध