/sootr/media/post_banners/f2c0afd6abd0878f76720715458affc77e2c8b2ccfe229fa750cba3784ea88b2.jpeg)
GWALIOR News. अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रहे आंदोलन और भारत बंद की अफवाहों के बीच ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी और आरपीएफ बार द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है देर रात से ही ग्वालियर स्टेशन सहित अन्य छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्टेशन आने और जाने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
घटना की न हो पुनरावृति
गौरतलब है कि गुरुवार को अग्निवीर मामले को लेकर शहर में हुए हिंसक प्रदर्शन में उपद्रवियों ने रेल संपत्ति को भी निशाना बनाया था। बिरला नंबर स्टेशन में काफी तोड़फोड़ की थी । इसलिए इस बार रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि अभी तो पूरी तरह शांति है और किसी तरह का उपद्रव या अन्य कोई घटना देखने को नहीं मिली है रेलवे पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और स्टेशन परिसर में किसी को अराजकता नहीं फैलाने दी जाएगी।
अतिरिक्त बल किया तैनात
जीआरपीएफ ग्वालियर की सीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली बार हुए उपद्रव की पुनरावृत्ति रोकने और यात्रियो और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोवस्त किये गए हैं। अतिरिक्त बल भी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है