Jabalpur. जबलपुर के ग्वारीघाट थाना, कुंडम और गढ़ा थाना इलाकों में हुई हत्या की 3 वारदातों पर से पर्दा उठा दिया। ग्वारीघाट के भटौली में जनेऊ बनाने वाले प्रीतम रैकवार और कुंडम निवासी किशोरीलाल की हत्या जादू-टोने और तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई थीं।
पत्नी के छोड़ जाने से था शक, पड़ोसी ही निकला कातिल
कुत्ते को घुमाने के लिए निकले प्रीतम रैकवार की हत्या उसके ही पड़ोसी धर्मेंद्र ने की थी। 7 साल पहले आरोपी की पत्नी अपने बच्चे के साथ उसे छोड़कर चली गई थी। तभी से धर्मेंद्र के मन में यह बात बैठ गई थी कि यह सब प्रीतम के तंत्र-मंत्र के कारण हुआ है। हाल ही में धर्मेंद्र की मां को लकवा लग गया जिसके बाद उसने प्रीतम की हत्या करने की ठान ली थी। शनिवार की सुबह धर्मेंद्र बका लेकर भटौली कुंड पहुंचा जहां रोज की तरह प्रीतम अपने कुत्ते को घुमा रहा था। वहां आरोपी ने प्रीतम पर बके से ताबड़तोड़ हमला किया और फिर अपनी बहन के यहां गाड़ाघाट जाकर छिप गया था। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को मृतक के साले ने यह बताया था कि पड़ोसी धर्मेंद्र ने उससे यह कहा था कि उसका जीजा चंद दिनों का मेहमान है इसी बात पर पुलिस को संदेह हुआ और जब आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पत्नी के बाल झड़ रहे थे तो कुंडम में की गई हत्या
इधर कुंडम के सहवरा में मिले किशोरीलाल यादव के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला था कि किशोरी झाड़फूंक करता था। उसने सहवरा निवासी रमेश कुंजाम की बीवी को झाड़ा था, तबसे उसकी पत्नी के बाल झड़ने लगे थे। जिसकी शिकायत रमेश ने किशोरी से की थी। वह दोबारा रमेश की पत्नी की झाड़फूंक करने सहवरा आया था तभी बदले की ताक में बैठे रमेश ने उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को घर से दूर फेंक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
मामूली बात पर हुई थी गढ़ा में युवक की हत्या
इधर गढ़ा थाना इलाके के नेहरू नगर में श्रीकांत दाहिया नाम के युवक पर प्राणघातक हमला हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले एक नाबालिग समेत रवि यादव और शिवम पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया।