गुना : पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले 2 आरोपी शिकारी एनकाउंटर में ढेर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना : पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले 2 आरोपी शिकारी एनकाउंटर में ढेर

नवीन मोदी, Guna. गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी शहजाद खान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने विदोरिया गांव से नौशाद की लाश बरामद की थी। नौशाद रात को हुई मुठभेड़ में घायल हुआ था और उसके साथी उसे लेकर भाग निकले थे। नौशाद की भतीजी की शादी थी इसलिए उसकी लाश को घर में छुपा दिया था। वहीं दूसरा आरोपी शहजाद खान मानकचौक गांव के जंगलों में छुपा था। पुलिस ने उसे ढूंढकर मार गिराया। राघौगढ़ इलाके के विदोरिया गांव के पास मानकचौक गांव के घने जंगलों आरोपी शहजाद खान छुपा हुआ था। पुलिस-प्रशासन ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया था।




— TheSootr (@TheSootr) May 14, 2022



गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी



गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आरोन घटना के एक और अपराधी का एनकाउंटर हुआ है। आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। फरार मुख्य आरोपी की जानकारी भी पुलिस को मिल गई है। उसकी सर्चिंग जारी है। अपराधियों का राजनीतिक संरक्षण भी जांच का बिंदु है।




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 14, 2022


MP News मध्यप्रदेश MP guna गुना Encounter एनकाउंटर मध्यप्रदेश की खबरें second accused Shahzad Khan Guna case दूसरा आरोपी शहजाद खान गुना केस