जबलपुर: 21 लाख की कीमत के 161 मोबाइल खोजकर पुलिस ने दिया दिवाली गिफ्ट

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: 21 लाख की कीमत के 161 मोबाइल खोजकर पुलिस ने दिया दिवाली गिफ्ट

भोपाल. आज मोबाइल फोन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन यदि यही मोबाइल फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो लोगों को मिलने की अमूमन उम्मीद नहीं रहती है। फिलहाल, जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने लोगों में इस उम्मीद को कायम कर दिया है। पुलिस ने गुम हुए करीब 161 मोबाइलों को ढूंढकर (lost mobile searching) उनके मालिकों तक पहुंचाया है। इन मोबाइलों की कीमत करीब 21 लाख 23 हजार रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस ने चलाया था अभियान

पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को खोजने का अभियान शुरू किया है, इसके तहत 2018 में 35 लाख कीमत के 318 मोबाइल, साल 2019 में 63 लाख 25 हजार रुपए के 512 मोबाइल फोन। इसी तरह साल 2020 में 45 लाख के 360 और इस साल जनवरी से अभी तक 500 जिनकी कीमत 62 लाख 88 हजार रुपए है, इस तरह अब तक जबलपुर पुलिस ने करीब 2 करोड़ 6 लाख 13 हजार रुपए के हजारों मोबाइल, उनके मालिकों को वापस लौटाए हैं।

जबलपुर पुलिस jabalpur police मोबाइल खोज The Sootr Android phone mobile lock mobile searching lost mobile searching मोबाइल चोरी