BHOPAL. नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body Elections) को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है...पिछले चुनाव में आई शिकायतों के मद्देनजर पुलिस (Police) ने 1039 बदमाशों (Miscreants) को जेल भेजते हुए 6400 हथियार (Arms) जमा करा लिए हैं...साथ ही 239 शस्त्र लाइसेंस (Arms Licenses) भी रद्द कर दिए हैं....पुलिस के मुताबिक पुराना शहर सबसे संवेदनशील एरिया (Sensitive Areas) है..जो चुनाव के दौरान पुलिस की टेंशन बढ़ा सकता है...दरअसल भोपाल में छह जुलाई को नगरीय निकाय (Civic Bodies) के लिए मतदान (Voting) होना है...चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था (Peace And Order) बनाने के लिए पुलिस शहर का माहौल कंट्रोल करने की रणनीति (Strategy) बनाने में जुटी है....