GWALIOR: चुनावो को शांति से कराने पुलिस ने की अभेद्य सुरक्षा,संवेदनशील मतदान केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: चुनावो को शांति से कराने पुलिस ने की अभेद्य सुरक्षा,संवेदनशील मतदान केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द

GWALIOR News. ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने जमीन से लेकर आसमान से निगरानी की पूरी तैयारी कर ली है। स्पेशल टॉस्क फोर्स की एक कंपनी ग्वालियर पहुंच भी गई है। ग्वालियर नगर निगम सहित 7 नगरीय निकाय हैं, जिनमें 1421 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 405 संवेदनशील तो 129 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि  SAF, STF के साथ ही 164 मोबाइल के साथ ही दस अतिरिक्त निरीक्षक तैनात किए जा रहे हैं। चुनाव से पहले ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। साथ ही खूफिया तंत्र सहित सूचना संकलन में लगे जवानों सेे भी सूचनाएं एकत्रित कराई जा रही हंै, जिससे गड़बड़ी से पहले ही उचित कार्रवाई की जा सके। और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वालों को एक मैसेज दिया जा सके।

 नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुल तीन हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिसमें 1500 पुलिस जवान व 1800 के करीब विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। इसके साथ ही  एक दर्जन से ज्यादा राजपत्रित अफसर भी मोबाइल के साथ रहेंगे।  इसके साथ ही जिले मेेंं 22 क्यूआरटी प्रत्येक थाना क्षेत्र में तैनात रहेंगी और हर क्यूआरटी में चार-चार जवान तैनात रहेंगे, जो किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगी।

 आपको बता दें किग्वालियर नगर निगम, नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आंतरी, बिलौआ, मोहना, भितरवार व पिछोर में चुनाव होने हैं। जिले में 1421 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 405 संवेदनशील व 129 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। सामान्य मतदान केन्द्र पर दो-दो तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पर दो जवान तथा एक विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे, इसके साथ ही थाना प्रभारी इन मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखेंगे।


ग्वालियर police पुलिस urban body elections नगरीय निकाय चुनाव मतदान केंद्र Polling Station walior special task force additional superintendent of police स्पेशल टॉस्क फोर्स अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक