ग्वालियर में पुलिस अफसर ने लगाया एएसआई को चूना ,कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में पुलिस अफसर ने लगाया एएसआई को चूना ,कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

 ग्वालियर में फर्जी तरीके से जमीन बेचने और खरीदने के मामलों की वैसे ही भरमार रहती है और शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब किसी न किसी थाने में ऐसे मामले में एफआईआर दर्ज न होती हो लेकिन इस बार तो जो मामला थाने में पहुंचा है इसमें एक पुलिस वाले ने ही प्लॉट  बेचने के नाम पर अपने ही मातहत पुलिस कर्मी को ही चूना लगा दिया। ग्वालियर शहर की बहोडा़पुर पुलिस ने एक एएसआई की पत्नी की शिकायत पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।



पुलिस में हुई शिकायत



पुलिस में कई गई शिकायत में कहा गया कि रिटायर्ड पुलिस अफसर जेपी भट्ट से एएसआई लोकेंद्र शर्मा की पत्नी ने एक प्लाट को लेकर  साढे़ आठ लाख रुपए में सौदा किया था ।लेकिन पुलिस अधिकारी भट्ट ने ना तो महिला के नाम प्लॉट किया और ना ही उनके पैसे लौटाए ।काफी दिन चक्कर लगाने के बाद एएसआई ने पुलिस अफसर रहे भट्ट के खिलाफ सत्र न्यायालय में याचिका दायर की जिसमें उन्होंने पूर्व पुलिस अफसर की करतूत के बारे में न्याय की मांग की । कोर्ट के निर्देश पर रिटायर टीआई जेपी भट्ट के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है ।



मामले की हो रही है जांच



पुलिस का कहना है इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एडिशनल एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।इस जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे ।गौरतलब है कि जेपी भट्ट ग्वालियर चंबल संभाग के कई थानों में प्रभारी रह चुके हैं। एएसआई इन दिनों महिला थाने में पदस्थ हैं उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से एक प्लॉट का सौदा किया था। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के बीच यह विवाद लंबे अरसे से चल रहा था। एएसआई  लोकेंद्र शर्मा से संपर्क करने पर उसने बताया वह दिल्ली जा रहा है इस बारे में मंगलवार को लौट कर ही कुछ बात कर सकेगा।


Cheating with police case of fraud police investigation started पुलिस के साथ ठगी धोखाधड़ी का मामला पुलिस जांच शुरू