DAMOH:चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को लगा करंट, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , हालत सामान्य

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को लगा करंट, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , हालत सामान्य

Damoh. दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक में आने वाले महुआखेड़ा मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक को करंट लग गया है । जितेंद्र जड़िया नाम के इस आरक्षक को करंट लगने के बाद बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । आरक्षक जिस जगह ड्यूटी पर तैनात था । वहीं बाजू से मतदान केंद्र के लिए बिजली केबल निकली हुई थी , जिसमें करंट  था जिसके संपर्क में आने के कारण आरक्षक को करंट लग गया । फिलहाल आरक्षक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है




नहीं थी भीड़भाड़ वरना ज्यादा लोग आते चपेट में




घटना के बाद मतदान केंद्र के बगल में खुली तारों को कवर कराया गया साथ ही और लोग करंट की चपेट में न आएं इसके लिए उतने स्थान को कुर्सियों और झाड़ियों से कवर कर दिया गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मतदान केंद्र में ज्यादा भीड़ नहीं थी वरना करंट की चपेट में कई लोग आ सकते थे। 





कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण

 

पटेरा ब्लॉक के कुम्हारी मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर और एसपी , केंद्र पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो , इसे सुनिश्चित किया गया । दमोह में पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर तेंदूखेड़ा ब्लॉक में भी लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है । सुबह 11 बजे अचानक ही लोगों की भीड़ मतदान केंद्र पर पहुंच गई है , जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है । महिलाओं को कतार में खड़ा करने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । महिला पुलिस अधिकारियों को महिलाओं को खुद हाथ से पकड़ कर कतार में खड़ा करना पड़ रहा है


damoh दमोह Damoh News BATIYAGARH बटियागढ़ ELECTION DUTY polling SHOCK ON DUTY चुनाव ड्यूटी में लगा करंट महुआखेड़ा मतदान केंद्र स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती