GWALIOR.ग्वालियर मुरैना बॉर्डर पर स्थित देह व्यापार के लिए कुख्यात बदनापुरा गांव में देह व्यापार के इस पूरे रैकेट को खत्म करने के लिए पुलिस बल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की आगे की विवेचना के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है और आज एसआईटी की टीम ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
देह व्यापार के लिए बदनाम है बदनापुरा
मुरैना रोड पर स्थित पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदना पुरा गांव में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आने और गांव से 3 नाबालिग बच्चियों को पुलिस द्वारा मुक्त कराए जाने के बाद इस पूरे मामले की विवेचना के लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है और आज सुबह भी एसआईटी की एक विशेष टीम बदना पुरा गांव पहुंची और यहाँ संदिग्ध घरों में जांच पड़ताल कर दो संदिग्ध महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।
देह व्यापार से मुक्त कराएंगे गाँव
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि इस देह व्यापार से जुड़े पूरे रैकेट का सफाया करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य इस मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम आज सुबह बदना पुरा गांव पहुंची और यहां कुछ घरों से संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिससे जल्द से जल्द देह व्यापार से जुड़े इस पूरे रैकेट को खत्म किया जा सके, इसके साथ ही जिला प्रशासन को भी इस पूरे इलाके का सर्वे करा कर यहां रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन करने कि पुलिस विभाग द्वारा मांग की गई है।