GUNA. अब तक आपने हैंडपंप से पानी निकलते हुए देखा होगा लेकिन गुना में हैंडपंप से पानी के बजाय शराब निकली। दरअसल शराब माफिया शराब की तस्करी एवं उसके भंडारण के लिए नए-नए उपाय कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही जिले के दो गांवों में छापे के दौरान देखा गया। जैसे ही पुलिस ने मौके पर मिले हैंडपंप को चलाया, उससे शराब निकलने लगी। जब उसके नीचे खुदाई की गई तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिली हैं। ये टंकियां जमीन में करीब 7 फीट अंदर थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है। दरअसल नशा मुक्ति अभियान के तहत चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा एवं राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में दबिश देकर 1,430 लीटर जहरीली शराब जब्त की।
8 प्रकरण दर्ज
वहीं 11,000 लीटर लहान शराब को नष्ट गया। जानकारी के अनुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों की कुंडलियां खंगालकर निरंतर दबिश दी जा रहीं हैं। साथ ही होटल, ढाबा, दुकान इत्यादि स्थानों को चैक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा एवं राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में दबिश देकर अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है । इन दोनों ही कार्रवाई में पुलिस द्वारा करीबन 5.50 लाख रुपये कीमत का 11 हजार लीटर लहान एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों को नष्ट करते हुए हाथ भट्टी की बनी करीबन 1,50,000 रुपये की 1430 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद कर दोनों ही थानों में अवैध शराब बनाने वाले कुल 08 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
आरोपी मौके से फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा एवं राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में कंजर समुदाय द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना पर दबिश दी गई । इस दौरान जहां पर कई जगह शराब बनाने की सामग्री मिली। ग्राम भानपुरा में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 06 हजार लीटर लहान कीमती 3 लाख रुपये का ड्रमों में भरा हुआ मिला, जिसे टीम द्वारा विधिवत नष्ट किया गया एवं शराब उतारने के लिये बनाई गई कई भट्ठियों एवं पानी की टंकियों सहित अन्य कई उपकरण भी फोर्स द्वारा नष्ट किये गये एवं मौके से हाथ भट्टी की बनी कुल 1200 लीटर अवैध जहरीली शराब कीमती 1.25 लाख रुपये की भी जप्त की गई है । पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
कई उपकरण नष्ट
इसी क्रम में थाना राधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में दबिश देकर मौके से हाथ भट्टी की बनी कुल 230 लीटर अवैध जहरीली शराब कीमत 23000 रुपये जब्त की गई। साथ ही करीब 5000 लीटर लहान कीमत करीब 2.50 लाख रुपये एवं शराब निर्माण में उपयोग होने वाले अन्य कई उपकरण नष्ट किये गये हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान फरार आरोपी उम्मेद पुत्र मोहर सिंह कंजर एवं बिरजू पुत्र विद्याराम कंजर निवासीगण ग्राम साकोन्या के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये हैं।