GWALIOR.देह व्यापार और महिलाओं की खरीद -फरोख्त के लिए बदनाम ग्वालियर शहर से सटे गाँव बदनपुरा में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आज तड़के छापमार कार्यवाही कर दी। इस कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच के साथ गयी महिला पुलिस की टीम ने -घर घर जाकर पूरी तलाशी ली। पुलिस को छह नाबालिग बच्चियां मिलीं लेकिन इनमे से तीन को ही पुलिस अपने साथ लाई जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने एक संदेही को भी हिरासत में लिया है।
कार्यवाही से गाँव में मचा हड़कंप
ग्वालियर में देह व्यापार के लिए कुख्यात इलाके बदनापुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्वालियर की क्राइम ब्रांच और पुलिस ने गांव में घुसकर छापामार कार्रवाई की। पहले पुलिस ने चारो तरफ से गाँव घेरा फिर रेड की। पुलिस की इस कार्रवाई में छह नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया जिनमें से केवल तीन लड़कियों के पास ही वैध दस्तावेज मिले हैं जबकि शेष तीन अन्य नाबालिगों के दस्तावेज वहां कोई उपलब्ध नहीं कर सका तो पुलिस उन्हें अपने साथ ले आयी और उनसे महिला पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
एएसपी बोलीं-अभी पूछताछ जारी
पुलिस के अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं हालांकि एडिशनल एसपी मृगाखी डेका के मुताबिक ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई थी और अभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है, लेकिन अधिकारिक बयान और खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश का इंतजार है.
पार्षद बोले - वे हमारे वोटर हैं
वहीं इस मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है कि कांग्रेस के स्थानीय पार्षद भी इस मामले में कूद गए हैं वार्ड नंबर 1 और 5 के पार्षद गणों ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिस लोगों को नाजायज परेशान कर रही है। उन्होंने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अवैध रूप से हिरासत में लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र के वोटर हैं इनके खिलाफ कोई भी अपराध दर्ज नहीं है बावजूद इसके पुलिस इन्हें परेशान कर रही है।
बाल कल्याण समिति की मदद ली
एडिशनल एसपी डेका ने बताया कि इस मामले पूछताछ करने में बाल कल्याण समिति की भी मदद ली जा रही है। और यह भी देखा जा रहा है कि क्या यहां वीमेन ट्रेनिंग का काम तो नहीं चल रहा। अभी बाकी तीनो बच्चियों के दस्तावेजों की भी प्रतीक्षा है और अगर नहीं आते हैं तो आगे की कानूनी कार्यवाही की जायेगी