रेप के आरोपित SI विकास देवड़ा की तलाश में पुलिस ने रतलाम में दी दबिश, ये है मामला

author-image
एडिट
New Update
रेप के आरोपित SI विकास देवड़ा की तलाश में पुलिस ने रतलाम में दी दबिश, ये है मामला

उज्जैन. महाकाल की नगरी में वर्दी को दागदार करने वाला एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के थाना चिमनगंज (Chimanganj Police Station) में एसआई के पद पर पदस्थ विकास देवड़ा (Vikas Deora) पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने शिकायत आवेदन में बताया कि विकास की सोशल मीडिया (Social Media) पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और उसकी बातचीत होने लगी, लेकिन विकास धीरे-धीरे विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा और एक दिन घर आकर उसने मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) किया और अपनी रिवाल्वर के दम पर डराया कि किसी को बताया तो मैं पुलिस वाला हूं तुझे और तेरे पति को कहीं भी मरवा दूंगा।



रेप का आरोप लगाया: महिला ने शिकायत में बताया की विकास ने वर माला डालते हुए फोटो खिंचवाया और उसी के जरिये वो ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगा. 1 महीने तक मेरे ऊपर दबाव बनाया पति से छुपाकर महिला को उज्जैन के एक फ्लैट में अपनी पत्नी बता कर रखा। फिर हर रोज रात को मेरे साथ रिवॉल्वर के दम पर गलत काम करता, मार-पीट करता व मुझसे विकास ने मेरी सारी ज्वेलरी व मेरा पास रखा पैसा निकलवा लिया। विकास मेरे नाम पर रतलाम में एक जमीन को अपने नाम करवाना चाहता था, मुझे इतना मारता था कि मेरा एक हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। जब इस बात की सूचना आस-पास के लोगों को लगी तो उन्होंने हिम्मत दी और मैंने अपने पति को सूचना देकर थाने में आवेदन दिया।



महिला के पति ने किया खुलासा: महिला के पति ने बताया कि विकास के पिता उसके यहां काम करते थे और सज्जन व्यक्ति है। जिनका में सम्मान करता हूं लेकिन उनका बेटा पुलिस की वर्दी में रौब दिखा कर सोशल मीडिया के जरिए मेरी पत्नी को फंसा लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। मेरी पत्नी ने मुझे बताया तो मैंने कहा कि हमे कानून का सहारा लेना होगा। हम हिम्मत करेंगे तो जाल-साज एसआई के और भी मामले सामने आएंगे। सीएम हेल्प लाइन पर भी इसकी शिकायत हमने की थी। जिसके बाद बमुश्किल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया की एसआई को निलंबित कर दिया गया है।



महिला से की मारपीत:दरअसल 4 दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में तैनात 500 पुलिस कर्मियों में विकास देवड़ा भी था। जो ड्यूटी कर रहा था लेकिन विकास के पास अचानक रविवार दोपहर कॉल आया कि महिला थाने पहुंची है और खिलाफ केस दर्ज करने आई है। इसकी खबर लगते ही विकास भागकर थाने पहुंचा और महिला को मनाने में जुटा रहा। फिलहाल एसआई देवड़ा फरार है, जिसे खोजने के लिए देवास रोड स्थित घर समेत रतलाम के पैतृक निवास और परिजनों के घरों पर भी पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक वो फरार हो चुका था। 


सोशल मीडिया Social Media ब्लैकमेल दुष्कर्म blackmail rape Ujjain विकास देवड़ा चिमनगंज थाना आईएस Vikas Deora Chimanganj Police Station IS