Narsinghpur. नरसिंहपुर में गंज स्टेशन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए एक युवक की जब तलाशी ली तो उसके पास से बरामद बैग में पुलिस को नोटों के बंडल मिले। जब नोटों की गिनती कराई गई तो बरामद रकम पूरे 50 लाख रुपए निकली। युवक जबलपुर का निवासी है जिसका नाम मनोज चौधरी है। घमापुर चौक निवासी मनोज से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने जबलपुर के पंजू उर्फ कमलेश शाह नामक व्यक्ति का नाम बताया है जिसने उसे यह रकम मुंबई पहुंचाने के लिए दी थी। हवाला कारोबार की आशंका में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जब्त रकम को आयकर विभाग के हवाले किया है।
किसे सौंपना थी रकम उसका नाम नहीं पता
ताज्जुब की बात यह है कि इतनी बड़ी रकम युवक को मुंबई में किसे सौंपना थी, इस बात की जानकारी युवक नहीं दे पा रहा है। जिसके चलते पुलिस का शक पुख्ता यकीन में बदल रहा है। जबलपुर पुलिस की मानें तो पंजू उर्फ कमलेश शाह बड़ा हवाला कारोबारी है। जिसका 50 से ज्यादा शहरों में नेटवर्क फैला हुआ है। पुलिस के अलावा आरपीएफ और जीआरपी भी इससे पहले कई बार पंजू के गुर्गों को लाखों की रकम के साथ पकड़ चुकी है। लेकिन आज तक हवाला कारोबारी पंजू के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। खिलौनों के व्यापार की आड़ में पंजू पूरे सिस्टम और उसके नियम कायदों को खिलौना बनाकर खेल रहा है।
नरसिंहपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि 50 लाख रुपए के साथ मनोज चौधरी नामक युवक को पकड़ा गया है। उसने पंजू शाह का नाम बताया है, मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है। वहीं मनोज के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।