ग्वालियर. नगर निगम चुनावों के समय पार्षद का टिकट दिलाने के लिए लाखो रुपये खाते में डालने के बातचीत के बायरल हुए वीडियो में शामिल लोगों के नाम तो बीजेपी एभी तक उजागर नहीं कर सकी है और न ही इस मामले में कोई जांच या कार्यवाही हुई है लेकिन अब इस मामले का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है । अब बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया । सलूजा पर आरोप है कि उन्होंने वह ऑडियो ट्वीट किया जिसे जय प्रकाश राजौरिया का बताया । राजौरिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का नजदीकी बताया जाता है।
ऑडियो में दस लाख जमा कराने की मांग
चुनाव के समय सोशल मीडिया पर बायरल हुई एक ऑडियो क्लिप में दो लोग टिकट को लेकर बात कर रहे है । एक टिकट दिलाने का आग्रह कर रहा है तो दूसरा बैंक एकाउंट में दस लाख जमा करने की बात कह रहा है। इस ऑडियो के बायरल होने के बाद खूब हंगामा मचा था लेकिन बीजेपी संगठन ने इस पर रहस्यमय चुप्पी साध ली थी ।
एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी जिला ग्वालियर ने शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया । जिसमे कहा गया है कि नरेंद्र सलूजा के द्वारा एक झूठी आडियो वायरल कर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजोरिया की छवि और उनकी साख को धूमिल करने किया है । जिसमे उन्होंने निगम चुनाव में धांधली का आरोप लगाया जो कि सरासर मानहानि एवं अपराध की श्रेणी मैं आता है । इस ऑडियो क्लिप का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजौरिया का कोई लेना देना नही । इसमें कहा गया है कि नरेंद्र सलूजा जो कि बिना तथ्यों के आधार पर आदतन ऐसे बयान जारी करते रहते हैं । इनके खिलाफ मुकदमा कायम करने एवं झूठे आरोपों की जांच कराई जाए। ज्ञापन देने गए नेताओं में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजोरिया बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल जीडीए पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, सुमन शर्मा, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, सभापति मनोज तोमर।,शैली शर्मा, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल जिला महामंत्री हरीश मेवाफरोश ,विनोद शर्मा, राजू सेगर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, सुशील वर्मा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज व्यास, प्रमोद प्रमोद खंडेलवाल गिर्राज व्यास बिरजू शिवहरे, दीपक शुक्ला, रवि तोमर, सोनू त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी एडवोकेट, जगदीश शर्मा,गिर्राज व्यास, सतीश साहू ,चेतन मंडलोई, मनोज मुटाटकर, पार्षद गिर्राज कंसाना सहित अनेक और नेता भी शामिल थे