बीपी गोस्वामी, RAJGARH. राजगढ़ में ब्यावरा के कटारियाखेड़ी गांव में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। कलेक्टर और एसपी की अगुवाई में शराब माफिया के ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। शराब बनाने की भट्टियां और उपकरणों को तोड़ दिया गया। हजारों लीटर कच्ची शराब बहा दी गई। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। आपको बता दें कि बुधवार देर रात पुलिस अवैध शराब पकड़ने के लिए गई थी, जहां आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया था।
#राजगढ़ में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का एक्शन, मकानों पर बुलडोजर चलाए और अवैध शराब बहाई। कल शराब माफिया ने पुलिस पर किया था पथराव। @collectorrajga1 @RajgarhSp @meena_johari @anandpandey72 @harishdivekar1 #Raajgadh #MPNews #breaking #Viral #TheSootr pic.twitter.com/o2028y798h
— TheSootr (@TheSootr) August 18, 2022
पुलिस ने ध्वस्त किए शराब माफिया के ठिकाने
बुधवार देर रात को कटारियाखेड़ी गांव में पुलिस अवैध शराब को पकड़ने गई थी। आरोपियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे। पुलिस की गाड़ी के कांच भी टूट गए थे। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस ने शराब माफिया के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब को वहां से हटाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उनके ठिकाने ध्वस्त कर दिए और आरोपियों की तलाश कर रही है।
हजारों लीटर कच्ची शराब बहाई
कलेक्टर, एसपी और आबकारी टीम पूरी पुलिस फोर्स के साथ कटारिया खेड़ी गांव में पहुंची, जहां पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त किया गया। हजारों लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया। शराब माफिया के ठिकानों पर बुलडोजर चला दिया गया।