Damoh. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना के बांदकपुर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम खमखेरा में आदिवासी युवक से पूरा गांव परेशान है। वह लोगों के साथ मारपीट करता है और चोरी जैसी घटना को भी अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पहले उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और जब शनिवार को बांदकपुर पुलिस किसी तरह सरकारी वाहन लेकर बदमाश को पकड़ने गांव पहुंची तो रास्ते में डीजल खत्म हो गया। फिर क्या था गांव वालों ने किसी तरह डीजल का इंतजाम किया और जब तक पुलिस बदमाश के पास पहुंचती वह भाग निकला।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी पर कार्रवाई के लिए पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। खमखेरा गांव के रहने वाले कंटो आदिवासी नामक युवक से ग्रामीणा परेशान हैं। सागौन की रखवाली करने वाले एक युवक पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके अलावा शुक्रवार की रात गांव की राशन दुकान के ताले तोड़कर अनाज की चोरी कर ली। जिसकी शिकायत अधिवक्ता धर्मेंद्र चौबे के द्वारा डायल 100 से की गई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों के द्वारा बार-बार जब बांदकपुर चौकी पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा और पुलिस सरकारी वाहन लेकर गांव पहंुची तो उसका डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर से डीजल निकालकर पुलिस वाहन में डाला, लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने कहा की पूरा गांव इस आदिवासी युवक से परेशान है। वह किसी पर भी जानलेवा हमला कर देता है और जब पुलिस से करवाई के लिए कहा जाता है तो पुलिस कार्यवाई नही करती।