MP: ननि की वोटिंग के बाद सियासी पारा हाई, कमलनाथ-शिवराज में जुबानी जंग

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
MP: ननि की वोटिंग के बाद सियासी पारा हाई, कमलनाथ-शिवराज में जुबानी जंग

11 नगर निगम(municipal corporation) में वोटिंग(voting) के दौरान राजनीति(politic) का पारा भी हाई हो गया है...पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamal Nath) ने बीजेपी(BJP) पर हमला बोला....तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(Shivraj Singh) ने उन पर पलटवार किया है...कमलनाथ(Kamal Nath) ने अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए तो...शिवराज प्रशासन के बचाव में खड़े हो गए...दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस-प्रशासन समेत चुनाव कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों पर संदेह जताया है...कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि...पुलिस और प्रशासन बीजेपी के लिए काम कर रहा है..उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि...हमने बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है...कांग्रेस इन सबका नाम संभाल कर रख रही है....कमलनाथ के वार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है....मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ को हार साफ नजर आ रही है...और वे हार का ठीकरा अधिकारी-कर्मचारियों पर फोड़ रहे हैं...सीएम ने कहा कि कमलनाथ जब सीएम थे तब भी अधिकारियों पर संदेह करते थे...और जब विपक्ष में हैं तब भी उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं...सीएम ने कहा​ कि कमलनाथ को ये रवैया महंगा पड़ेगा...