न चुनाव आयोग ने दी दस्तक, न बूथ तक पहुंचे मतदाता, वोटर लिस्ट से 22% नाम नदारद , कम मतदान पर नेताओं ने इलेक्शन कमीशन पर फोड़ा ठीकरा

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
न चुनाव आयोग ने दी दस्तक, न बूथ तक पहुंचे मतदाता, वोटर लिस्ट से 22% नाम नदारद , कम मतदान पर नेताओं ने इलेक्शन कमीशन पर फोड़ा ठीकरा

 Bhopal. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। अब 13 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश में 7 साल बाद हुए नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों में सफल मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर बड़े-बड़े दावे किए गए थे लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट थी। मतदान के दौरान बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आईं जिसमें मतदाता सूची में नाम न मिलने से लेकर कई अन्य शामिल हैं। इसके लिए अब राजनीतिक दल राज्य निर्वाचन आयोग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि इसके कारण मतदान का प्रतिशत कम रहा। इसके लिए राजनीति भी तेज होती जा रही है तो दूसकी ओर आयोग ने पलटवार करते हुए अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। पहले चरण में 11 नगर निगम समेत 133 निकायों में मतदान संपंन्न हुआ।  अगला मतदान अब 13 जुलाई को होना है। वोटिंग के दिन वोटर लिस्ट से नाम गायब होने, मतदान केंद्र बदलने और मतदाता पर्ची नहीं बांटे जाने पर जमकर बवाल हुआ। वोटर भटकते रहे। BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) लापता थे। मतदान पर भी उन्हें टका सा जवाब देकर चलता कर दिया। सूची में नाम न मिलने से मतदाताओं में भारी आक्रोश देखा गया। 



मात्र 50% मतदान 



वोटर की समस्या दूर करने के लिए बनाए गए सभी नेटवर्क सिस्टम फेल रहे। इस वजह से मात्र 50% मतदान हुआ। इसके लिए BJP ने राज्य निर्वाचन आयोग को दोषी बताया, तो कांग्रेस ने BJP की चाल कहा। बताया जा रहा है कि BLO ने 75% पर्चियां बांटी ही नहीं। यही नहीं, वोटर लिस्ट में करीब 22% नाम भी नहीं हैं। इस चुनाव में प्रशासनिक चूक के अलावा राजनीतिक दलों की लापरवाही भी उजागर हो गई। BJP ने दावा किया था कि प्रदेश में 1 लाख 75 हजार बूथों पर पन्ना प्रमुख तैनात किए गए हैं। ये कार्यकर्ता 3 महीने से सक्रिय थे, जो घर-घर दस्तक देंगे। इन्हें वोटर लिस्ट के आधार पर यह जिम्मेदारी थी। इसके लिए 'त्रिदेव' फॉर्मूला बनाया गया था। एक बूथ अध्यक्ष, महामंत्री व BLA (बूथ लेवल एजेंट्स) को ये जिम्मेदारी दी गई थी। आखिर क्या ये फेल हो गया? पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले इन कार्यकर्ताओं ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी को क्यों नहीं पकड़ा? 



सभी जिलों में हुई शिकायतें



पोलिंग बूथों पर रखी वोटर लिस्ट से नाम गायब होने और मतदान केंद्र बदले जाने की शिकायतें लगभग सभी जिलों में हुई। इसके बाद सबसे पहले सत्ताधारी दल BJP ने राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उसका आरोप है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के कारण वोटर्स को भटकना पड़ा, क्योंकि वोटिंग कम होने का सबसे बड़ा झटका BJP को ही लगता दिख रहा है। दरअसल, BJP ने अपना वोट बैंक 10% बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक देने के लिए 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' अभियान चलाया था।



.... तो पहले क्यों नहीं जताई आपत्ति



BJP ने वोटर लिस्ट से नाम गायब होने व मतदाता पर्ची नहीं बांटे जाने की जांच करने के लिए आयोग को ज्ञापन सौंपा है। अब आयोग ने इसकी जांच के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं, लेकिन आयोग ने भी राजनीतिक दलों पर सवाल उठाया है। आयोग के एक अफसर के मुताबिक फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने से पहले राजनीतिक दलों को कॉपी दी जाती है, तब आपत्ति क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा- जब वोटर लिस्ट का प्रारूप सामने लाते हैं, तब स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होती है। इसमें राजनीतिक दल की तरफ से वोटर लिस्ट प्रभारी आते हैं। उन्हें इसकी कॉपी दी जाती है, ताकि गड़बड़ी पर उसे सुधारा जा सके। वे आपत्ति दर्ज कराते हैं। उनका शत-प्रतिशत निराकरण करने के बाद ही फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाती है। हालांकि, निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने तर्क दिया है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर आखिरी वक्त पर केंद्रीय कर्मचारियों को हटाना पड़ा था। इस वजह से नए कर्मचारी लाने पड़े, उनसे चूक हो सकती है। 



एक पन्ने में 30 नाम, 5 को मिली जिम्मेदारी



BJP पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने की बात करती है। पार्टी का दावा है कि वोटर लिस्ट के प्रत्येक पन्ने में एक बूथ के 30 नाम होते हैं, जिनमें से उस पन्ने से 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। इनके पास वोटर्स की जानकारी रहती है। बताया जा रहा है कि यूपी के विधानसभा चुनाव में इसी फॉर्मूले ने ही BJP को फिर से सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन मप्र में निकाय चुनाव में यह सिस्टम फेल होता दिखाई दिया।



BLO ने नहीं बांटी पर्चियां



भोपाल में घटे मतदान प्रतिशत की बड़ी वजह वोटर पर्ची का न बंटना माना जा रहा है। आरोप अब इलाके के BLO पर लगाए जा रहे हैं, जिन्हें SDM स्तर पर पर्ची बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पर्चियां क्यों नहीं बंटी और इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार है। इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 2160 BLO पर बूथवार मतदाता पर्ची बांटने की जिम्मेदारी थी। आरोप है कि उन्होंने मतदाता पर्ची ले तो ली, लेकिन इनमें से 25 से 30 % ने ही पर्ची बांटी। चुनाव के दो दिन पहले मामला गर्माया, तो बड़ी संख्या में मतदाता पर्ची उठाकर नगर निगम के वार्ड दफ्तरों में दे दी गई।


मतदाता सूची में खामियां urban body elections मतदाता सूची में त्रुटियां निकाय चुनाव में कम मतदान MP civic polls निर्वाचन आयोग मप्र मप्र निकाय चुनाव 2022 state election commission MP मप्र निकाय चुनाव election commission MP MP civic polls 2022 Voter List मतदाता सूची में भारी विसंगतियां मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव