नेता राजनीति में गांजे का इस्तेमात कर रहे; बात भगवान शिव और मुस्लिमों तक पहुंची

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
नेता राजनीति में गांजे का इस्तेमात कर रहे; बात भगवान शिव और मुस्लिमों तक पहुंची

Bhopal. मध्य प्रदेश की राजनीति में अब गांजे की एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने गांजे के बढ़ते उपयोग को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और इसे धर्म से जोड़ने पर आपत्ति दर्ज कराई। इस पर बीजेपी नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा कि आपने ईद पर मुसलमानों को खुश करने के लिए यह बयान दिया होगा। 




— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) May 2, 2022



दो नेता आपस में उलझे



विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा- गांजे को शिव बूटी का नाम देकर दुर्भाग्यवश धर्म से जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि इसका सेवन अत्यधिक बढ़ता जा रहा है, जिससे युवा बर्बाद हो रहे हैं। शास्त्रों के अनुसार शिवजी ने अमृत मंथन में निकला विष पीया था, गांजा नहीं। इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने लक्ष्मण सिंह के तर्क को गलत बताते हुए लिखा- गांजे के पौधे में जो दो रसायन पाए जाते हैं। वो हैं टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल यानी टीएचसी और कैनाबिडॉल यानी सीबीडी। गांजे में नशा टीएचसी की मौजूदगी के कारण होता है। कैनाबिडॉल में नशे के कोई गुण नहीं हैं और इसके इस्तेमाल से किसी को नशे की लत नहीं लगती। आयुर्वेद में करीब 200 अलग-अलग जगहों में गांजे का जिक्र है। इस पौधे के मादक पदार्थ का नाम गांजा है। संस्कृत में इसे विजया कहते हैं। आयुर्वेद में इसके इस्तेमाल को बुरा नहीं माना जाता।



ऐसे हुई मुसलमानों की एंट्री 



बीजेपी नेता हितेष वाजपेयी ने लक्ष्मण सिंह को लिखा कि आपको शिवभक्ति के अपमान का कोई अधिकार नहीं है। आपने ईद पर मुसलमानों को खुश करने के लिए यह बयान दिया होगा, परंतु यह घोर निदंनीय है। क्या विश्व के समस्त नशेड़ी शिव जी के उपासक ही हैं? 


BJP Madhya Pradesh मुस्लिम वर बीजेपी कांग्रेस GANJA Hitesh Vajpayee मुसलमान Laxman Singh CONGRESS हितेष वाजपेयी शिव लक्ष्मण सिंह गांजा मध्यप्रदेश