ब्रह्मेश्वर धाम रेप केस में राजनीति गरमाई, OBC महासभा की धमकी पर BJP का पलटवार

author-image
एडिट
New Update
ब्रह्मेश्वर धाम रेप केस में राजनीति गरमाई, OBC महासभा की धमकी पर BJP का पलटवार

हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. खजुराहो (Khajuraho) के पास ब्रह्मेश्वर धाम (Brahmeshwar Dham) में हुआ दुष्कर्म (Rape) का मामला थमता नहीं दिख रहा है। मामले में हर रोज नई परतें खुलने के बाद अब दोनों पक्षों की तरफ से विरोध प्रदर्शन और जुबानी जंग तेज हो गई है। अब इस मामले में बीजेपी भी कूद पड़ी है। दरअसल, पहले तो पिछड़ा वर्ग ने वी.डी. शर्मा (VD Sharma) पर पुजारी को बचाने के आरोप लगाते हुए प्रर्दशन किया। इस प्रर्दशन में ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) ने बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष को धमकी दी। इसके पलटवार में बीजेपी ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर ओबीसी महासभा के पदाधिकारी के बयान का विरोध किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वी.डी. शर्मा के समर्थन में नारे लगाए। साथ ही छतरपुर एसपी (SP) को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। 





यहां से शुरु हुआ था पूरा मामला: दरअसल 19 फरवरी को एक महिला ने ब्रह्मेश्वर धाम के पुजारी लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया। अगले दिन मामले में नया मोड़ तब आया जब रेप पीड़िता महिला के पति पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया गया। जिस पति पर रेप के आरोप लगे, वो OBC महासभा का जिलाध्यक्ष है। फिर क्या था, अपने पदाधिकारी पर आरोप लगते देख ओबीसी महासभा ने जमकर विरोध जताया। और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।



 



दुष्कर्म के आरोपों की लड़ाई अब सड़क पर आई: OBC महासभा ने आरोपों के विरोध में सभा का आयोजन किया, जिसमें कई लोग जुटें। सभा में बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगे साथ ही महासभा के पदाधिकारियों के बिगड़े बोल भी साामने आए। ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग की बहन के साथ दुष्कर्म के मामले में आवाज उठाई तो उनके ही खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया। सात दिन में अगर फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो पूरे मध्य प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान वी.डी. शर्मा की हत्या करने और सबक सिखाने तक की धमकी ओबीसी नेताओं ने दी। 





पिछड़ा वर्ग करेगा छतरपुर बंद: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में पीड़ित महिला का पक्ष लेते हुए कहा कि ओबीसी नेताओं पर गैंगरेप की झूठी एफआईआर दर्ज की है। नाथ ने इस मामले में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना के विरोध में OBC महासभा ने 27 फरवरी को छतरपुर बंद रखने का आह्वान किया है।



BJP बीजेपी VD Sharma वीडी शर्मा Chhatarpur छतरपुर OBC Mahasabha ओबीसी महासभा rape दुष्कर्म SP एसपी Khajuraho खजुराहो Brahmeshwar Dham लवलेश तिवारी Lovelesh Tiwari ब्राह्मेश्वर धाम