'द कश्मीर' पर खुली राजनीति की फाइल, शिवराज देखेंगे फिल्म, लक्ष्मण ने ये कहा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
'द कश्मीर' पर खुली राजनीति की फाइल, शिवराज देखेंगे फिल्म, लक्ष्मण ने ये कहा

भोपाल. फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के जरिए कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) का दर्द दिखाया है। इस फिल्म पर मध्यप्रदेश की राजनीति की फाइल खुलना भी शुरू हो गई है। प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj) आज यानी 16 मार्च को फिल्म देखने पहुंचेंगे। शिवराज के साथ उनके साथ कैबिनेट मंत्री, बीजेपी विधायक और पार्टी के कई पदाधिकारी भी यह मूवी देखेंगे। रात 8 बजे सीएम MPT के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में यह फिल्म देखेंगे। इधर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (Laxman singh) भी अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने जाएगे। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी के परिवार के साथ भी जुल्म हुआ है, मैं पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने जाऊंगा। 





फिल्म पर पॉलिटिक्स





लक्ष्मण सिंह: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई ने कहा कि मेरी पत्नी रूबीना कश्मीरी पंडित है। मेरी पत्नी के परिवार के साथ भी जुल्म हुआ है, मैं पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने जाऊंगा। जिन्हें देखना है, वह देखें। मेरी पार्टी ने कोई लाइन जारी नहीं की है। लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना सिंह कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि कश्मीर से जब हिन्दुओं को भगाया जा रहा था तब बीजेपी कहां थी, केंद्र में तब बीजेपी समर्थक सरकार थी। तब बीजेपी क्या कर रही थी।





सज्जन सिंह वर्मा: बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेसियों को फिल्म देखने की सलाह पर पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को हुकूम देने की बीजेपी की औकात क्या है? कांग्रेस पर हुकूम चलाने की इनकी औकात नहीं है, साथ ही कहा कि आरएसएस के कार्यालय में आज तक हिन्दुस्तान का झंडा नहीं लगा, कांग्रेस हमेंशा सकारात्मक रही है। 





आरिफ मसूद: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फिल्म से लोग पैसा कमाएंगे। ऐसी फिल्म हमें नहीं देखना चाहिए। फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का काम किया गया है, इसलिए मैं यह फिल्म नहीं देखूंगा। इसके साथ ही कुछ कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा है कि जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहा था, तब केंद्र में बीजेपी समर्थित ही सरकार थी।





रामेश्वर शर्मा: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने 15 मार्च को अपने सर्मथकों के साथ फिल्म देखी। शर्मा ने कहा कि क्या हुआ था कश्मीर में? कैसे रातोंरात कश्मीरी हिन्दुओं को कश्मीर से भगा दिया गया। बीच सड़कों पर हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए। पिता को बच्चों के सामने मारा गया। बच्चों को उनके माता-पिता के सामने। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो नंगा नाच कश्मीर में खेला, उसे नहीं भूला सकते। कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास तो छोड़िए कांग्रेस के दवाब में आज तक उन हिन्दुओं के दर्द की कहानी लिखने तक नहीं दी गई। शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता एवं सभी पात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी। 



Digvijay Singh MP CM Shivraj politics शिवराज Laxman Singh The Kashmir Files आरिफ मसूद लक्ष्मण सिंह कश्मीर फाइल्स kashmiri pandit kashmir file