INDORE : तेज बारिश के बाद पोलिंग बूथ खस्ताहाल, पानी भरने की वजह से बदले गए 8 मतदान केंद्र

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : तेज बारिश के बाद पोलिंग बूथ खस्ताहाल, पानी भरने की वजह से बदले गए 8 मतदान केंद्र

योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद कई मतदान केंद्र खस्ताहाल हो गए हैं। मतदान केंद्रों में पानी भर गया है। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारीन ने 8 मतदान केंद्रों के स्थान बदल दिए हैं। मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित किए गए हैं।




  • शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-96, नेहरू नगर में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 700, 701 और 712 को दीपिका हायर सेकेंडरी स्कूल नेहरू नगर में स्थापित किया गया है।


  • मोतीलाल नेहरू अनुसूचित जाति छात्रावास सांवरिया नगर में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 361 और 362 को द ईरा न्यू पब्लिक स्कूल सुविधि नगर के कक्ष क्रमांक एक और दो में परिवर्तित किया गया है।

  • प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सांवरिया नगर में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 365, 366 और 367 को द ईरा न्यू पब्लिक स्कूल सुविधि नगर के कक्ष क्रमांक 3, 4 और 5 में स्थापित किया गया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से भी अनुमति ली गई है।


  • MP News मध्यप्रदेश Indore News MP इंदौर Indore Rain मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर की खबरें बारिश Municipal elections नगर निगम चुनाव Polling booths 8 polling booths changed मतदान केंद्र 8 मतदान केंद्र बदले